Good News: राज्य सरकार इस वर्ष इक्यावन हजार छात्राओं को देने जा रही साइकिल का उपहार,बजट जारी
देहरादून :राज्य की 51000 छात्राओं को इस साल साइकिल का तोहफा मिलने जा रहा है। बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा विभाग ने सरकारी और अशासकीय सहायता स्कूलों की छात्राओं के लिए 14.49 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुमार ने सभी जिलों के सीईओ को बजट जारी कर दिया है।गाइडलाइन के अनुसार मैदानी क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी जबकि पर्वतीय क्षेत्र की छात्राओं के नाम पर 2850 रुपए की बैंक या डाकघर में एफडी की जाएगी इसके अलावा साइकिल और एवरी लेने वाली छात्रा यदि बीच में पढ़ाई छोड़ती है तो उससे साइकिल की कीमत वसूल की जाएगी। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 39330 छात्राएं सरकारी स्कूलों में पढ़ रही है और 11522 छात्र अशासकीय स्कूलों में पढ़ रही हैं जो इस योजना के दायरे में आती हैं। इसके अलावा सभी छात्राओं को डीवीडी के जरिए साइकिल खरीदने को 2850 रुपए दिए जाएंगे मैदानी जिलों में छात्राओं को खुद साइकिल खरीदने पर छूट दी गई है। विभाग साइकिल खरीद कर नहीं देगा, साइकिल खरीदने के बाद छात्रों को उसकी खरीद की पक्की रसीद विभाग को देनी होगी। यदि साइकिल 2850 रुपए से अधिक कीमत की होगी तो अतिरिक्त धन छात्रा को अदा करना होगा और यदि साइकिल का मूल्य 2850 रुपए से कम होगा तो बाकी की राशि वापस करनी होगी।