द्वाराहाट में ग्राम प्रधान संगठन ने ब्लाॅक कार्यालय में जडे़ ताले,धरना प्रदर्शन जारी

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट – अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज विकास खंड कार्यालय के बाहर ग्राम प्रधान संगठन ने न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया अपितु कार्यालय में ताले भी जड़ दिए। संगठन ने कल से बेमियादी तालाबंदी की घोषणा की है जो सुबह 10बजे से अपराह्न 3बजे तक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

उल्लेखनीय है कि ग्राम प्रधान संगठन द्वाराहाट पिछले एक वर्ष से प्रदेशव्यापी आन्दोलन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर निरंतर आन्दोलनरत है। संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र समाधान न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी तक दे डाली हैै।

12 सूत्रीय मांगों में सीएससी सेंन्टर को प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2500/रुपये दिए जाने के आदेश को तत्काल वापस लेने, 15 वें वित्त में हो रही कटौती पर शीघ्र रोक लगाने तथा पूर्व की भांति 15वें वित्त में कन्टीजैनसी की राशि 10% रखने,73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करते हुए 29 विभागों को शीघ्र ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने आदि मांगें शामिल हैं। तालाबंदी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह अधिकारी, प्रधान दिवान सिंह अधिकारी, प्रेमलता तिवारी,रेखा गोस्वामी, त्रिभुवन चन्द्र तिवारी, सतीश चन्द्र उपाध्याय, जगदीश चन्द्र, मनोज बिष्ट,बसन्ती देवी, महेंद्र सिंह रावत, इन्द्र सिंह,गणेश चन्द्र आगरी आदि शामिल थे।