द कैन्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ के‌ प्रयासों से छावनी परिषदों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत -टनवाल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– द कैन्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने आगरा व मथुरा कैन्ट बोर्ड कैन्ट बोर्ड कर्मचारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि द कैन्ट बोर्ड कर्मचारी महासंघ के लगातार प्रयास से समस्त कैंट बोर्ड के लिए तीस हजार करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत हुई हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री टनवाल ने बताया कि समस्त छावनी में अनुदान के लिए वे लगातार रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व महानिदेशक जी एस राजेश्वरन, अपर महानिदेशक श्रीमती सोनम यंगडोल से मुलाकात कर अनुरोध करते रहे‌ हैं। परिणामस्वरुप 30 हजार करोड़ रुपए समस्त छावनी के लिए स्वीकृत हुए हैं जिससे रानीखेत छावनी के लिए नौ करोड़ स्वीकृत होकर आया है।कर्मचारियों के ए सी पी के सालों से लम्बित केस को लगातार प्रधान निदेशक व जी ओ सी इन चीफ के यहां से स्वीकृत करवाकर कर्मचारियों हितों के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है। इससे पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने मथुरा व आगरा कैंट में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ