छावनी कर्मचारी हितों का ध्यान रखते हुए प्राथमिकता के साथ एक सौ इक्कीस करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि महासंघ ने चार दिन पहले महानिदेशक जी एस राजेश्वरन और अपर महानिदेशक श्रीमती सोनम यगडोल के समक्ष कर्मचारियों की समस्याएं रखीं थीं जिसपर कर्मचारी हितों का ध्यान रखते हुए प्राथमिकता के साथ एक सौ इक्कीस करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

श्री टनवाल ने‌ कहा कि द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ की प्रार्थना को गम्भीरता से लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने एक सौ इक्कीस करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत कर दी है जल्दी ही लगभग सात सौ करोड़ से अधिक की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय महामंत्री श्री टनवाल ने महानिदेशक जी एस राजेश्वरन व अपर महानिदेशक श्रीमती सोनम यगडोल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी कर्मचारी हित में सदाशयता दिखाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि रानीखेत छावनी को सर्विस चार्ज का पर्याप्त पैसा दिया गया है जो उम्मीद से अधिक है। कहा कि रानीखेत छावनी के होने के नाते वे रानीखेत छावनी के कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहे हैं और प्रधान निदेशक, अपर महानिदेशक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, से लगातार पत्राचार और मुलाकात के जरिए कर्मचारियों की मांग उठाते रहे हैं।