पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कल रविवार को राजकीय शिक्षक संघ का सांसद आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-राजकीय शिक्षक संघ ने‌ पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को तेज करने का‌ निर्णय लेते हुए 13 अगस्त रविवार को सांसद आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम का ऐलान किया है।

राजकीय शिक्षक संघ के ताड़ीखेत ब्लॉक मंत्री जीवन चंद्र तिवारी ने शिक्षक साथियों से निर्धारित कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी की अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान समय इसलिए भी अधिक चुनौती पूर्ण हो जाता है कि राज्य और सरकार राज्य की भावना से इतर व्यापारी राज्य का स्वरूप ग्रहण कर रही हैं। यह सबके लिए अत्यधिक चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे संक्रमण के दौर में खड़े हैं जहां से यह निर्धारित होगा कि इस देश का कर्मचारी किस तरह के भविष्य की ओर जायेगा. अगर हम अपने हक पुरानी पेंशन को पुनः प्राप्त करने में सफल होते हैं तो यह एक दूरगामी प्रभाव पैदा करेगा जो भविष्य के आंदोलनों के लिए जमीन को मजबूत करने का कार्य करेगा । और यदि हम असफल हुए, तो आने वाला वक्त भयावह होगा। वहां कर्मचारियों का अस्तित्व दांव पर होगा, हमारी सुविधाएं दांव पर होंगी। इसलिए
पुरानी पेंशन के संघर्ष में आवश्यक रुप से सहभागिता दें। बताया कि कार्यक्रम का स्थल – (आर. के. धाम) राम-कृष्ण धाम, नृसिंहवाडी अल्मोड़ा रखा गया है जबकि वाहन पार्किंग स्थल – पुलिस लाइन, धारानौला -हल्द्वानी रोड अल्मोड़ा में रहेगी। सभी से निर्धारित समय पूर्वाह्न,11 बजे एकत्रित होने को कहा गया है।