जेएनवी में आयोजित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा वर्तिका पालीवाल ने लखनऊ संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः डिपार्टमेंट साइंस एंड टैक्नालॉजी भारत सरकार के तत्वावधान में देश भर के चयनित प्रदेशों में चलाए जा रहे विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत सी स्टीम उत्सव में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की दसवीं की छात्रा वर्तिका पालीवाल को जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ संभाग में प्रथम स्थान मिला है।
इस कार्यक्रम के समन्वयक उप प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत व अध्यापिका नेहा शर्मा थीं।गौरतलब है कि पिछले दो वर्ष से जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत में आयोजित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय,जेएनवी,जीजीआईसी सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं प्रतिभाग करती आई हैं।इस बार भी कार्यक्रम का निर्देशन जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत द्वारा किया गया। केवि की छात्रा वर्तिका पालीवाल के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केवि के प्राचार्य सुनील जोशी ,जेएनवी के प्राचार्य डीएस रावत सहित अध्यापकों और अनेक लोगों ने वर्तिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।