उत्तराखंड में भी आया जलजला, दहशतज़दा लोग‌ घरों से बाहर निकले , तीव्रता 5 .4 मापी गई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अपराह्न भूकंप के तीव्र झटके आने से लोग दहशत में आ गए, रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 .4 मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला -रानीखेत नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 82वें दिन जारी

भूकम्प से दहशत जदा लोग घरों से बाहर निकल आए । अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, यहां भूकंप मंगलवार की दोपहर 2: 28 मिनट पर आया जो कि कुछ सेकेंड तक ही रहा, इसके नुकसान की सूचना नहीं है। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अल्मोड़ा भी शामिल है जहां जबरदस्त झटके महसूस किए गए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *