के डी बेलवाल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में माउंट सिनाई स्कूल ने‌ बियरशिवा पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में स्व के डी बेलवाल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में माउंट सिनाई स्कूल ने‌ बियरशिवा पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साइंटिस्ट ई.प्रकाश जोशी ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।

पिछले चार दिन से चल रही स्व केडी बेलवाल स्मृति वालीबॉल प्रतियोगिता में नगर व क्षेत्र की सोलह विद्यालयी टीमों ने प्रतिभाग किया।आज फाइनल‌ मुकाबले में माउंट सिनाई स्कूल ने रोमांचक मुकाबले में बियरशिवा पब्लिक स्कूल को 25-20,25-17 से पराजित कर चल बैजयंती ट्राफी पर कब्जा किया। माउंट सिनाई स्कूल के तेजस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल की टीम अनुशासित टीम घोषित की गई। मुख्य अतिथि साइंटिस्ट प्रकाश जोशी एवं ट्रस्टी जगदीश बेलवाल ने विजेता, उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। ब्लाक खेल समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट, चंदन सिंह मेहरा, अजय चंद ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

इससे पहले विद्यालय सभागार में स्व के डी बेलवाल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्टी जगदीश बेलवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य सुनील मसीह की अध्यक्षता में सिद्धहस्त लोक कलाकार स्व श्रीमती कमला बेलवाल अंतर‌विद्यालयी ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की बबीता कोटलिया ने प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल रंजना सिंह व चेतना रावत ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कियाऐपण प्रतियोगिता में श्रीमती ज्योति साह, श्रीमती संगीता वर्मा व श्रीमती रीना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

समापन समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने मुख्य अतिथि साइंटिस्ट प्रकाश जोशी का स शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के खेल कौशल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज खेल के जरिए करियर बनाने का युग है। खेलकूद के जरिए उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने धन,यश, सम्मान प्राप्त किया है। मिशन इंटर कॉलेज के छात्र रह चुके श्री जोशी ने विद्यालय में बिताए दिनों को याद किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ट्रस्टी जगदीश बेलवाल ने ट्रस्ट द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने जाने की जानकारी दी साथ ही कहा कि भविष्य में इसमें अभिवृद्धि की जाएगी। इससे पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय दास ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के सदस्य कैलाश चंद्र पांडे, अतुल अग्रवाल,इं.गिरीश जोशी, मोहन नेगी,भुवन चंद्र साह,मुकेश साह, विमल सती, अनिल वर्मा, कर्नल ए सैम्युएल, विनोद‌ खुल्बे, अगस्त लाल साह,नंद किशोर गर्ग, उमेश भट्ट,भास्कर बिष्ट,दीपक पंत,गौरव तिवारी,गौरव भट्ट, जीवन चंद्र पांडे ‘दीप’, एच एस कड़ाकोटी, जगदीश अग्रवाल, प्रमोद कांडपाल,संजय पंत, गणेश जोशी खजान आदि मौजूद रहे।