कालू सैयद बाबा के उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों की दुकानों का व्यापार मंडल ने किया विरोध,आयोजकों से कहा स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देकर आवंटित करें दुकानें

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आगामी 25 मई से यहां कालू सैयद बाबा के उर्स में पूर्व वर्षों की भाँति बाहरी व्यापारियों के दुकान खोलकर व्यापार करने पर स्थानीय व्यापारियों ने आपत्ति जतायी है।व्यापारियों की इस आपत्ति से आज व्यापार मंडल ने उर्स के आयोजक ख़ादिम मो.मोहसिन खान को बैठक में बुलाकर अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

बैठक में व्यापार मंडल ने उर्स आयोजकों के आगे स्थानीय व्यापारियों की आपत्ति रखते हुए कहा है उर्स मेले के समय बाजार में पर्यटन और विवाह सीजन रहता है जिसपर उर्स मेले में बाहर से आए व्यापारियों के व्यापार करने से बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है अतः उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों के आगमन पर रोक लगनी चाहिए।स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर व्यापार मंडल ने आयोजकों से बाहरी व्यापारियों की जगह मेले में स्थानीय व्यापारी को प्राथमिकता देने को कहा और साथ मेले में लगी दुकानों को उर्स समापन के शाम तक हटा दिए जाने का आग्रह किया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,उपाध्यक्ष दीपक पंत,महिला उपाध्यक्ष नेहा मेहरा,महासचिव संदीप गोयल,कोषाध्यक्ष भुवन पांडे,उप सचिव विनीत चौरसिया,मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दी,मो.मोहसिन खान उपस्थित रहे।

1 thought on “कालू सैयद बाबा के उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों की दुकानों का व्यापार मंडल ने किया विरोध,आयोजकों से कहा स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देकर आवंटित करें दुकानें

  1. शानदार और निर्भीक पत्रकारिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *