सफलता के सोपान तय कर चुके पूर्व छात्रों ने जी डी बिड़ला स्कूल के छात्रों के साथ किया ऑनलाइन इंटरेक्शन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: आज जी.डी. बिरला मेमोरियल स्कूल के सभागार में सन 2000-2009 बैच के छात्र रहे डॉक्टर सिद्धार्थ पांडे ने छात्रों के साथ ऑनलाइन वार्तालाप किया l डॉक्टर सिद्धार्थ सीनियर रेजिडेंट इंटरनल (मेडिसिन विभाग) से संबंधित चैरिटेबल हॉस्पिटल, मंगलौर में वर्तमान समय में कार्यरत हैंl

उन्होंने विद्यालय की श्रेष्ठ और सुनहरी यादों को जहां साझा किया वहीं वर्तमान समय की कठिन चुनौती कोरोना महामारी पर भी प्रेरक सुझाव प्रदान किए l छात्रों ने उनसे एक विद्यार्थी जीवन से सफल डॉक्टर बनने तक की यात्रा के बारे में कई सवाल किए l जिसका उन्होंने अत्यंत ही सरल और रोचक तरीके से जवाब दिया l

यह भी पढ़ें 👉  गीता पवार‌ रानीखेत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नियुक्त, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां

इस कड़ी में अगले एलुमनी के रूप में सन 2006 से 2011 तक के छात्र रहे डॉ अनंत मेहरोत्रा ने अपने आवासीय छात्र के रूप में जीवन की सर्वश्रेष्ठ यादों खेल, अध्ययन व अनुशासन पर अपने विचार खुलकर रखे वर्तमान समय में इटली में सफल ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग इंजीनियर है l उन्होंने इस क्षेत्र में पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है l छात्रों ने भी उनसे जी.डी. बिरला मेमोरियल स्कूल के छात्र जीवन से लेकर इटली तक की सफल यात्रा को लेकर कई सवाल-जवाब किए l उन्होंने भी छात्रों को कई सारी रोचक और प्रेरक जानकारियां दी l एक विद्यार्थी कैसे राष्ट्र हेतु अपना योगदान दे सकते हैं l इसकी विशद चर्चा भी की साथ ही उन्होंने अपने अध्यापकों, प्रिंसिपल और चेयर पर्सन श्रीमती मंजूश्री खेतान का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया l

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र की भाजपा सरकार में देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं- व्यवस्थाएं खतरे में, पत्रकार वार्ता में बोले कांग्रेस नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *