विश्व पर्यावरण दिवस पर देवलीखेत इंटर कॉलेज में “जागृति सभागार” का हुआ उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: राजकीय इंटर कालेज देवलीखेत में 05 जून 2023 को “जागृति सभागार” का नवीनीकरण, कम्पाउंड की फैंसिंग और 72 मोरपंखी के पौधों का रोपण करने के बाद सभागार का उद्घाटन पूर्व विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष कर्नल हुकम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में, कालेज के पूर्व विद्यार्थी एवं प्रिन्सिपल श्री बालम सिंह सजवान के कर कमलों द्वारा किया गया।

आयोजन का प्रबंधन उपाध्यक्ष श्री चंन्द्रशेखर भट्ट व सभा का संचालन श्री कुंवर सिंह गोसांई जी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों के अलावा कालेज के प्रिन्सिपल एवं टीचर्स ने भी पर्वावरण दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया। जागृति सभागार के सामने कालेज मैदान के चारों ओर, पिछले साल लगाये गये पौधे लोहे के 30 ट्री गार्ड के अन्दर सुरक्षित व हरे भरे दिखे।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालम सिंह सजवान ने अपने उद्बोधन में, पूर्व विद्यार्थी संगठन की तारीफ करते हुये जागृति सभागार का नवीनीकरण व कालेज के सौन्दरीकरण में मुख्य रोल निभाने के लिये कर्नल हुकम सिंह बिष्ट व सभी सहयोगी पूर्व विद्यार्थियों की तारीफ की तथा बच्चों को पर्यावरण को बचाने व पेड़ पौधों की देखभाल करने के प्रति शपथ दिलायी।

आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व प्रिन्सिपल श्री केवला नंन्द लोहनी ने अपने भाषण में सभी पूर्व टीचरों को आमंत्रित करने के लिये पूर्व छात्र संगठन का आभार व्यक्त किया तथा महत्वपूर्ण मार्ग दर्शन करते हुये, कर्नल हुकम सिंह बिष्ट द्वारा बनाये गये “कालेज लोगो” प्रतीक चिन्ह को कालेज के वर्तमान प्रिन्सिपल श्री रमेश भट्ट को भेंट किया।

इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न ग्रुपों में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। श्रीमती मीना बिष्ट ने महिला आर्टिस्ट्स को और कालेज के पूर्व विद्यार्थी जो 1963 में सेना अधिकारी बने लेफ़्टिनेट कर्नल नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पुरूष विद्यार्थियों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हुये कालेज के वर्तमान प्रिन्सिपल श्री रमेश भट्ट ने कालेज टीम के शानदार शिक्षा परफोर्मेंस का प्रदर्शन का बखान करते हुये 7 मधावी छात्रों को 42,900₹ का कैस अवार्ड दिया। कैस अवार्ड 42,900₹ की धनराशि छात्र संगठन के 4 पूर्व विद्यार्थी कर्नल हुकम सिंह बिष्ट, श्री मदन मोहन जैडा़ पालिटिकल एडिटर हिन्दुस्तान, श्री हरेन्द्र सिंह खाती व श्री रमेश चंद्र आर्या, सी ई ओ शिक्षा विभाग ने मिलकर प्रदान की।

अन्त में दोपहर के भोजन से पहले पूर्व छात्र स्व० श्री ईश्वरी सिंह इंस्पेक्टर की धर्म पत्नी श्रीमती नीमा रावत ने अपने पति की याद में कालेज को एक बेहतरीन क्वालिटी की हारमौनियम कालेज के प्रिन्सिपल श्री रमेश भट्ट को जागृति सभागार के सौन्दर्यीकरण को बढा़वा देने के उपलक्ष्य में भेंट की।

अंत में उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर भट्ट के धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।