भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ रानीखेत में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ,800मीटर दौड़ में आशुतोष और दिव्या ने मारा मैदान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत ने की। खेल महाकुंभ में 11 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं।
शुभारंभ समारोह में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत,मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के छात्र -छात्राओं ने लोकनृत्य और लोक गीत की दिलकश प्रस्तुतियां दी।राबाइका ताड़ीखेत द्वारा प्रस्तुत नंदा राजजात पर आधारित लोक‌नृत्य ने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर खेल महाकुंभ के ब्लाक अध्यक्ष ललित कुमार महावर ,सह अध्यक्ष ,खंड शिक्षा अधिकारी एस एस चौहान ने मुख्य अतिथि और समारोह अध्यक्ष का स्वागत किया। संपूर्ण आयोजन ब्लाक खेल समन्वयक डॉ शिव राज सिंह बिष्ट के संयोजकत्व में हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम नेगी पूर्व प्रधानाचार्या राआबाइका द्वारा किया गया।इस अवसर‌ प्रधानाचार्य क्रमशः सुनील मसीह,रोशन लाल टम्टा, श्रीमती रोजी नैयर, नवीन चंद्र जोशी, सुरेन्द्र चिलवाल पीआर डी ब्लॉक कमांडर कैलाश चंद्र,जेसीओ रामनरेश यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, ब्लाक के समस्त व्यायाम शिक्षक,टीम प्रभारी,टीम कोच मौजूद रहे। प्रतियोगिता उद्घोषक दिनेश चंद्र पांडेय रहे।
आज 800मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम आशुतोष पंतकोटुली, द्वितीय हिमांशु चंद्र जैनोली और प्रियांशु फर्तयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में प्रथम दिव्या बिष्ट बंगोडा़, द्वितीय तनूजा पीपली और ममता पांडे पथुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।