राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को किया याद

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला के सुपुत्र रघुनंदन वैला मुख्य अतिथि रहे।

सर्वप्रथम प्राचार्य ने मुख्य अतिथि रघुनंदन वैला के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, व महाविद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय गान गाया। एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट किया, इसके पश्चात देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ शहीद कैप्टन दीपक कुवार्बी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयदत्त वैला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विदित हो कि शहीद कैप्टन दीपक कुवार्बी जो 14 अगस्त को जम्मू के डोडा में शहीद हुए हैं वे महाविद्यालय में कार्यरत श्री शंकर कुवार्बी के भतीजे थे। इसलिए महाविद्यालय परिवार ने विशेष रूप उनकी शहादत को स्मरण किया व उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्राचार्य व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संगीत विभाग द्वारा उत्साह वर्धक व जोशीले देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि रघुनंदन वैला को शाल उड़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व उनकी उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ताड़ीखेत में रंगारंग समारोह के साथ मनाया गया आज़ादी का जश्न


कमल, राहुल, भास्कर, हर्षित, नम्रता, पीयूष एवं लता ने वाद्ययंत्रों के साथ कारगिला का बादला, जा तू मेरा घरा और नफरत की घटा छाई है घनघोर दोस्तों गीत से खूबसूरत समा बांधा तो वही एन सीसी कैडेट डोली ने शहीदों के जीवन की साकार व भावुक कर देने वाली कविता से सबको भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रेखा सिलोरी, डॉ किरन व डॉ कमला ने संयुक्त रूप से किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए।
वाणिज्य विभाग से प्रोफेसर पी एन तिवारी, राजनीति विभाग से डॉ बृजेश सिंह जोशी ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए, अमर शहीदों को याद करते हुए विधार्थियों को देश के प्रति कर्तव्य व अपनी भूमिका के न्यायोचित निर्वहन के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में छावनी परिषद कर्मचारियों ने निकाली दो पहिया वाहनों में तिरंगा यात्रा,दिखा देश प्रेम का जोश

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात रावत ने विद्यार्थियों को कथनी व करनी को एक करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री रघुनंदन वैला ने अपने शुभ सन्देश में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व आजादी के आंदोलन में भारतीयों की भागीदारी को स्मरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत क्लब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व

24 यूके बटालियन की एन सीसी कैडेट अंशु को हिमालय माउंटेनिंग ट्रेनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि, प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा सम्मानित किया व महाविद्यालय द्वारा बधाई दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ शंकर व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ दीपा पांडे, डॉ प्रसून जोशी, डॉ सत्यमित्र, डॉ महिराज मेहरा, डॉ वी बी भट्ट, डॉ सुशील जैन सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सभी कर्मचारीगण, छात्रसंघ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *