महाविद्यालय रानीखेत में कार्यशाला के‌ नवम दिवस विपणन प्रबंधन, मार्केटिंग मिक्स, ई-कॉमर्स, ई मार्केटप्लेस बिजनेस मॉडल आदि उद्यमिता के महत्वपूर्ण चरणों के बारे में जानकारी साझा की गई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गतिमान 12 दिवसीय कार्यशाला के नवम् दिवस पर डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा विपणन प्रबंधन, मार्केटिंग मिक्स, ई-कॉमर्स, ई मार्केटप्लेस बिजनेस मॉडल आदि उद्यमिता के महत्वपूर्ण चरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय


इसी कड़ी में डॉ रोहित जोशी द्वारा उद्यमिता में जीएसटी एवं लेखांकन की उपयोगिता बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर श्री पंकज पांडे जी द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए बिजनेस मॉडल की समीक्षा की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन डॉ. गणेश नेगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय