राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व .जय दत्त वैला स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने की औपचारिकता के साथ छात्र एवं छात्रा वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। अंतर-संकाय छात्रा वर्ग (एकल) में पलक, बी. ए 3 सेमेस्टर ने प्रथम तथा कृतिका रावत बी. कॉम 3 सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतर संकाय छात्र वर्ग (एकल) प्रतियोगिता में वैभव तिवारी, एम. ए प्रथम सेमेस्टर द्वारा प्रथम, तथा विजय बिष्ट ,बी. कॉम 3 सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतर संकाय (युगल) प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सौम्या, बीएससी 5 सेमेस्टर तथा शिवानी अधिकारी, बीकॉम 3 सेमेस्टर द्वारा प्रथम स्थान एवं सुषमा मेहरा, एम. ए 1 सेमेस्टर तथा प्रियंका , बीएससी 3 सेमेस्टर द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त किया गया। अंतर संकाय युगल बैडमिंटन छात्र वर्ग प्रतियोगिता में विजय बिष्ट , बीकॉम 3 सेमेस्टर तथा तुषार कुमार ,बीकॉम 5 सेमेस्टर ने प्रथम स्थान तथा राजेंद्र सिंह एवम मनोज सिंह कोरंगा,बीकॉम 5 सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहें। शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि साह द्वारा क्रार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी गण एवं सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। विजेताओं को प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापको द्वारा पुरुस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संचालन एवं निर्णायक की भूमिका डॉ राहुल चन्द्रा एवम डॉ रोहित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से निभाई गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रसून जोशी, डॉ प्राची जोशी, डॉ भुवन तिवारी, डॉ महीराज मेहरा, डॉ पारुल भारद्वाज, डॉ दीपा पांडेय, डॉ,रश्मि रौतेला, डॉ गणेश नेगी, डॉ बी. बी.भट्ट, डॉ दिनेश चंद्र, डॉ जे. एस रावत, डॉ पंकज प्रियदर्शी, डॉ पूजा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल