अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन यशोदा ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्राप्त करने वाली खिलाड़ी, राज्य शैक्षिक पुरस्कार शैलेश मटियानी प्राप्त शिक्षिका एवं प्रारंभिक शिक्षा में अपने नवाचारी प्रयोगों एवं अभिनव गतिविधियों के लिए पहचानी जाने वाली शिक्षिका यशोदा कांडपाल द्वारा एमिनेंट एक्सपर्ट नेशनल के रूप में छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।यशोदा कांडपाल ने छात्राओं के साथ अपने जीवन के अनुभवों एवं संघर्षों को साझा किया एवं जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल के क्षेत्र में छात्राओं को विविध प्रकार की जानकारियां दी ,जिससे कि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलता प्राप्त कर सकें।नियमित दिनचर्या, संतुलित भोजन , नियमित व्यायाम एवं खेल के साथ-साथ अध्ययन को महत्वपूर्ण बताया। ‘पंगा’ फ़िल्म में कोच की भूमिका निभाने से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित अनुभव एवं जानकारियां भी साझा की। छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में रुचिपूर्ण ढंग से भाग लिया गया। अपने नवाचारी प्रयोगों एवं अभिनव गतिविधियों को भी कहानी के माध्यम से प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता माया मेहरा ने किया। इस अवसर पर लता अधिकारी, नीलम सैनी, डॉ मंजू रावत, दीपा घुघत्याल, अनीता कोठारी,रेनु जोशी,देवकी जोशी, बबीता कोहली, मनीषा टम्टा, प्रेमा जोशी,रेनु तिवारी,सुरभि पंत,प्रवीणा आर्या आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा