जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का द्वि-दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह दूसरे दिन विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों के साथ संपन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का द्वि-दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह के दूसरे दिन विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें 200 मीटर, 400 मीटर, भाला प्रक्षेप, लंबी कूद, जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में एक साल बाद भी वीवीआईपी का नाम उजागर न होने से महिला कांग्रेस का धामी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

समस्त प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर छात्र वर्ग में अभय बिष्ट को एवं छात्रा वर्ग में प्रियंका को एथेलेटिक्स चैंपियन घोषित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे एवं क्रीड़ा सचिव डॉ रुचि साह ने विजेता चैंपियन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्राचार्य के संबोधन के बाद द्वि-दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह 2022-23 का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *