कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर रानीखेत नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में समायोजित कराने का किया अनुरोध

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा‌ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर रानीखेत कटक पालिका के नागरिक क्षेत्र को नगरपालिका में
सम्मिलित करने का अनुरोध किया है।

पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने‌ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को लिखे पत्र में कहा है कि लंबे समय से रानीखेत नगरवासी कटकपालिका के नागरिक क्षेत्र को रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका में सम्मिलित करने की मांग कर रहे है। वर्तमान में भी रानीखेतवासी रानीखेत में इस मांग को लेकर दिनांक 17 मार्च 2023 से आंदोलनरत है। हमारा सौभाग्य है कि आप आज एक ऐसे पद पर आसीन है जहां आप अपने विशेषाधिकारो का प्रयोग करते हुए इस मांग को पूरा कर सकते है। रानीखेत की महान जनता ने आपको हमेशा प्यार, स्नेह व आशीर्वाद दिया है और हम रानीखेत वासियों का यह सौभाग्य है कि आपने समय – समय पर हमारा प्रतिनिधित्व भी किया है। चूंकि रानीखेत विधानसभा का एक बड़ा भाग रानीखेत कटकपालिका का भी है।
अतः आप कटकपालिका में रहने वालों की दिक्कतों और दुश्वारियों को स्वयं जानते है।पत्र में श्री माहरा ने यह भी अनुरोध किया है कि रानीखेत के अतिरिक्त भी अन्य कटकपालिका से लगे नागरिक क्षेत्रों को नगरपालिका/नगरपंचायतों में सम्मिलित करने की कृपा करें एवं रानीखेत नागरिक क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य नागरिको की लीज/ओल्ड ग्राण्ट प्रौपर्टी को भी नागरिक क्षेत्र में समाहित कराकर कटकपालिका से अलग कराने की कृपा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *