संयुक्त मजिस्ट्रेट ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी का निरीक्षण किया, बच्चों और अध्यापिका को योग प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों के द्वारा किये गये योग प्रदर्शन पर उन्हें विद्यालय आकर अध्यापिका डा०विनीता खाती सहित पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

विद्यालय में आकर संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने बच्चों से बहुत देर तक बातचीत की और आगामी भविष्य में उनकी क्या बनने की इच्छा है इस पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने और जीवन में अच्छा करियर चुनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी मदद की जरूरत हो तो उसमें सहायता करने का वचन दिया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं का समाधान करने हेतु भी आश्वत किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू, सत्रह विद्यालय कर रहे‌ प्रतिभाग

उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ की प्रशंसा की साथ में बच्चों द्वारा बनाए गए चार्ट और मॉडल का अवलोकन किया । इस दौरान डॉ मुकेश कुमार गुप्ता और डॉ पपनओई भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *