रानीखेत सांस्कृतिक समिति द्वारा क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन, बाल कान्हाओं की नटखट अदाओं से भाव विभोर हो इन्हें अपलक निहारते रहे दर्शक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां शिव मंदिर सभागार में रानीखेत सांस्कृतिक समिति द्वारा क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में तीन वर्ष आयु तक के नन्हें- मुन्नों ने बाल कान्हा के रूप में प्रस्तुति दी।
क्यूट कान्हा प्रतियोगिता को लेकर अभिभावकों में उत्साह देखा गया। अभिभावक अपने पाल्यों को बाल गोपाल के रूप में सजा कर लाए थे। दर्शक भी इन बाल कान्हाओं की नटखट अदाओं से भाव विभोर होकर इन्हें अपलक निहारते रहे। प्रतियोगिता जीरो से तीन वर्ष तक के तीन वर्गों में आयोजित की गई। 0-1वर्ष आयुवर्ग में क्रियांश साह प्रथम, अंजनी द्वितीय और उदित सिंह तृतीय ,देवी साह चतुर्थ स्थान पर रहे। 1-2आयु वर्ग में लुभावनी कांडपाल प्रथम, सात्विक भट्ट द्वितीय,प्रियांश सिंह तृतीय और कृति चतुर्थ स्थान पर रहे। 2-3आयुवर्ग में अवि भगत प्रथम, दिव्यांशी साह द्वितीय और सोनल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक हस्तशिल्पी भुवन साह और पंकज साह रहे।
विजेता प्रतिभागियों को सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल‌ सती,नंदादेवी समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह ,भुवन साह व पंकज साह‌ ने पुरस्कृत किया। संचालन दीपक पंत ने किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट, अभिषेक कांडपाल, विनीत चौरसिया, रामेश्वर गोयल‌ ,सोनू सिद्दीकी, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।