क्वारब के पास स्विफ्ट कार से टकराकर केमू बस पलटी,एक महिला की मौत, तीन‌ गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल– क्वारब के पास चमरिया में केमू की बस कार से टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गई।हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि तीन यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए।हादसा भवाली कोतवाली के खैरना चौकी क्षेत्र में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

बताया गया है कि हादसा केमू बस के स्विफ्ट कार से टकराने के बाद हुआ।बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।बस में २५ यात्री सवार थे।घायलों को‌इलाज के‌लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।एसएसपी पंकज भट्ट ने भी तत्परता दिखाते हुए एसपी सिटी सहित पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता रही विशेष आकर्षण, खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप द्वितीय और बीएसएनएल कालोनी तृतीय रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *