विधायक के दवाब में फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप, कांग्रेसजनों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः विधान सभा चुनाव के बाद क्षेत्र में विधायक के दवाब में फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विधान सभा चुनावोपरांत क्षेत्र में स्थानीय विधायक के दवाब में फर्जी मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं जिससे शांत क्षेत्र में अशांति का वातावरण बन रहा है अतैव कोई भी मुकदमा जांच करने के बाद ही दर्ज हो।राज्यपाल से इस संबंध में प्रशासन को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।
बाद में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस बावत कोतवाली पहुंच कर कोतवाल से भी वार्ता की।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट,पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, पूर्व प्रवक्ता अतुल जोशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह देव,देवेन्द्र सिंह रावत, मोहन सिंह नेगी, पंकज गुरूरानी, यतीश रौतेला,कुलदीप कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए