नेपाली श्रमिकों के आए दिन हंगामा,परस्पर मारपीट से राहगीर व स्थानीय नागरिक परेशान,व्यापारियों ने डीएम से लगाई ठोस कार्यवाही की गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां गांधी चौक में नेपाली श्रमिकों का परस्पर झगड़ा- उत्पात राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के लिए दहशत और परेशानी का सबब बना हुआ है।स्थानीय व्यापारियों ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आए दिन के इस हंगामे से निजात दिलाने की मांग की है।

आज स्थानीय व्यापारियों द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नेपाली श्रमिकों द्वारा आये दिन गांधी चौक रानीखेत में लड़ाई—झगड़े, गाली— गलौज एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अशांति फैलाई जा रही है। होटलों में आपस में यह लोग शराब पीकर अक्सर गाली—गलौज किया करते हैं। इस दौरान डंडे, पत्थर आदि से भी एक—दूसरे पर हमला करते हैं। ऐसी दशा में बाजार में बच्चे, महिलाओं व अन्य राहगीरों को काफी दिक्कत महसूस होती है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि गत 11 जुलाई को रानीखेत में इनकी आपसी पत्थरबाजी के दौरान महाविद्यालय कि कुछ छात्राओं को भी चोट लग गई। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से नेपाली श्रमिक दीपक राणा, भीम बहादुर एवं इनके अन्य साथी इस तरह की हरकतें करते हैं। सुरेन्द्र उपाध्याय नाम का नेपाली श्रमिक भी नशे की हालत में प्रातः 8 बजे से देर रात तक गांधी चौक क्षेत्र में उत्पात मचाता रहता है। इनकी शिकायत कई बार पुलिस—प्रशासन को दी गयी, लेकिन पुलिस द्वारा इन्हें कुछ देर थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया जाता है। कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

उन्होंने कहा कि एक आरोपी दीपक राणा पहले भी अल्मोड़ा कारागार में सजा काट चुका है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से इस मामले में उत्पात मचाने वाले नेपाली श्रमिकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि कोतवाल रानीखेत को भी दी गई है। ज्ञापन देने वालो में अजय कुमार बबली, भास्कर कपिल, गौरव तिवारी, विनय तिवारी, सुरेन्द्र साह, गोपाल गोस्वामी ,पूरन भगत,नीरज तिवाडी़आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *