प्रदेश के इन‌ आठ आई ए एस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, देखें सूची

ख़बर शेयर करें -

भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित अधिकारियों को, उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित तिथि से, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुपरटाईम वेतनमान रू० 37,400-67,000 + ग्रेड पे रू0 10,000/- (पे मैट्रिक्स लेवल-14 ) में, जनहित में, प्रोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक का कवि सम्मेलन के साथ समापन, रचनाकारों ने श्रोताओं को घंटों तक अपनी कविताओं से बांधे रखा

अधिकारी का नाम / बैच

वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0 10,000/- (पे मैट्रिक्स लेवल-14)

में प्रोन्नति की तिथि

श्री दीपक रावत, भा०प्र०से0-2007

श्री वी० षणमुगम, भा०प्र०से0-2007

यह भी पढ़ें 👉  एन एन डी एम बीरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला का दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं की छात्रा प्रशंसा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया

डॉ० आर० राजेश कुमार, भा०प्र०से0-2007

डॉ० नीरज खैरवाल, भा0प्र0से0-2007

श्री विनय शंकर पाण्डेय, भा०प्र०से०-2007

श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, भा0प्र0से0-2007

श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, भा0प्र0से0-2007

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में वर्तिका पालीवाल 95.4% , वाणिज्य वर्ग में पवन सिंह 93.4% प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रहे

श्री विनोद कुमार सुमन, भा०प्र०से0-2007 8.