मेजर चित्रेश बिष्ट की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पीपली में मेजर स्टोन का अनावरण, मेधावी छात्र -छात्राएं हुए सम्मानित
रानीखेत: 16 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए उत्तराखंड के अदम्य साहसी व वीर योद्धा, मेजर चित्रेश बिष्ट की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पीपली में मेजर स्टोन का अनावरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक ताड़ीखेत के सरकारी विद्यालयों के लगभग 45 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹1100 प्रति विद्यार्थी मेजर चित्रेश फाउंडेशन की ओर से चेक वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत थे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका श्रीमती ज्योति साह एवं अध्यापक जीवन चंद्र अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती माया विद्यार्थी ने की। कार्यक्रम का आयोजन मेजर चित्रेश स्मृति समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहीद चित्रेश रौतेला के पिता दलबीर सिंह रौतेला को स्मृति स्वरूप एक पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आत्रेय सायना, ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि ऑर्नारी कैप्टन हीरा सिंह, सूबेदार कैलाश चंद्र कांडपाल, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहन सिंह बिष्ट, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजन गोपाल सिंह बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, रणजीत सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट, रतन सिंह बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर हरीश सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का आभार जताया।