ताड़ीखेत बाजार में वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ताड़ीखेत बाजार में वाहन के नीचे दबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोवडी़ गांव निवासी गोविंद सिंह (77वर्ष) ताड़ीखेत बाजार आए हुए थे और सड़क किनारे खड़े थे तभी अचानक रमेश चंद्र पपनै ने अपने वाहन संख्या यूके 01K3881को मोड़ने की कोशिश की तभी गोविंद सिंह वाहन की चपेट में आ गए। उनके पुत्र बहादुर सिंह रावत और स्थानीय निवासी उन्हें जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लेकर आए जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में भीमताल के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उनका अन्त्य परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने बताया कि जांच की हड्डी टूटने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इधर , कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक गोविंद सिंह के पुत्र बहादुर सिंह रावत की ओर से पुलिस में वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसपर पुलिस ने चालक‌ रमेश चंद्र पपनै पुत्र ख्याली दत्त पपनै ग्राम पपनै कोठार पर लापरवाही से वाहन चलाने का‌ मुकदमा दर्ज किया गया है।