रानीखेत में बाजार बंदी अब सोमवार को होगी-भगवंत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- कोविड कर्फ्यू की नई मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार अब रानीखेत में पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिन ही बाजार बंदी करने का निर्णय लिया गया है।नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी ने कहा कि कर्फ्यू की SOP में बाजार खोलने संबंधी नियमों में राज्य सरकार द्वारा आंशिक परिवर्तन किया गया है।अब विभिन्न नगरों, कस्बों में बाजार ऐच्छिक रूप से पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिन ही बंद रखे जा सकते हैं इस क्रम में रानीखेत में भी अब पूर्व की भांति सोमवार के दिन ही साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

इस तरह अब नगर में रविवार को बाजार बंदी नहीं रहेगी। रविवार को नियमानुसार सुबह से लेकर शाम सात बजे तक सभी दुकानें पूर्ण रूप से खुली रहेंगी जबकि साप्ताहिक बंदी सोमवार के दिन कर्फ्यू नियमों के अनुसार होगी। इस दिन सिर्फ मेडिकल स्टोर, सब्जी, मिठाई, दूध सहित बंदी से छूट वाली दुकानें ही खुलेंगीं। बंदी के दिन भी कोविड गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करना होगा। अध्यक्ष ने व्यापारियों व जनता से कोविड नियमों का पूर्ण पालन करने की अपील की है।