नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर‌ धरना 35वें दिन‌ जारी, धरना स्थल पर‌ विधायक प्रमोद नैनवाल को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 35वें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रमोद नैनवाल को संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी के बच्चों ने वन कर्मचारियों के सहयोग से हरियाली वन क्षेत्र में किया वृक्ष पौधों का रोपण

परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रमोद नैनवाल को संघर्ष समिति ने छावनी परिषद में नागरिकों को होने वाली परेशानियां गिनाते हुए रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में सिविल एरिया को समाविष्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  कुनील गधेरे पर ट्यूबवेल का संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने किया निरीक्षण, ग्रामीण कर रहे हैं ट्यूबवेल लगाने का विरोध