नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर‌ धरना 35वें दिन‌ जारी, धरना स्थल पर‌ विधायक प्रमोद नैनवाल को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 35वें दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रमोद नैनवाल को संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रमोद नैनवाल को संघर्ष समिति ने छावनी परिषद में नागरिकों को होने वाली परेशानियां गिनाते हुए रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में सिविल एरिया को समाविष्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित