राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत को नैक प्रत्यायन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने किया छह लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – स्वतंत्रता सेनानी स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्राचार्य प्रो॰ पुष्पेश पांडे को देहरादून में आयोजित एक समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ॰ धन सिंह रावत, सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली और उच्च शिक्षा निदेशक प्रो॰ चंद्र दत्त सूंठा ने वर्ष 2023 में संपन्न हुए नैक प्रत्यायन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बी प्लस ग्रेड प्राप्त करने पर 6 लाख रूपये की धनराशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय के प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय हैं।

ध्यातव्य है़ कि 6 लाख रूपये के रूप में प्राप्त पारितोषिक धनराशि का उपयोग महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के शैक्षिक और बौद्धिक विकास हेतु किया जाएगा। महाविद्यालय को मिले इस अतुलनीय सम्मान के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने महाविद्यालय की नैक टीम के समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा महाविद्यालय के उत्तरोत्तर शैक्षिक विकास की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

प्राचार्य ने इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारी विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि विगत 2 वर्ष के अंदर महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत महिला छात्रावास चारदीवारी वाणिज्य संख्याएं कला संकाय कंप्यूटर लैब योगा वेलनेस सेंटर छात्र कॉमन रूम और अन्य विभिन्न सुविधाओं हेतु 15 करोड रुपए की लागत से कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।