मंत्री रेखा आर्य के वक्तव्य से आंदोलनरत आशा वर्करों में आक्रोश,कहा मंत्री को कार्य ही पता नहीं
रानीखेत:-बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के एक वक्तव्य को लेकर यहां 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत आशा वर्करों का गुस्सा उबाल पर है।आशा वर्करों ने मंत्री रेखा आर्य को पत्र भेजकर कहा है कि जब उन्हें विभाग का कैबिनेट मंत्री रहते आंगनबाडी़ वर्करों और आशा वर्करों के बीच कार्यों का भेद पता नहीं है तो उन्हें फिजूल वक्तव्य नहीं देना चाहिए।
आशा वर्करों ने कहा है कि बाल विकास मंत्री को पहले आंगनबाडी़ के कार्यों का पता होना चाहिए वो आशा वर्करों के कार्यों को आंगनबाडी़ का कार्य बताकर अपने भाषण में गिना रही हैं जो आशा वर्करों का घोर अपमान है जबकि आशा वर्कर मंत्री द्वारा आंगनबाडी़ के बताए जा रहे कार्यों को 15साल से करते आ रही हैं।आक्रोशित आशा वर्करों ने मंत्री रेखा आर्य को लिखे पत्र में कहा कि उनके वक्तव्य से राज्य की 13 हजार आशा वर्कर्स आहत हैं।उन्होंने कहा कि कि मंत्री को अब आगामी चुनाव में वोट भी आंगनबाडी़ वर्कर्स से लेना चाहिए।