विधायक माहरा ने किया कोठियां पम्पिंग योजना का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने आज ताडी़खेत विकास खंड अंतर्गत ₹. 7.5 लागत की कोठियां पम्पिंग योजना का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन किया। उन्होंने ग्रामवासियों को लम्बित मांग पूरी होने पर बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता मेहरा रहीं।
बता दें, इस पम्पिंग योजना की मांग ग्रामीण लगभग 10 वर्ष से करते आ रहे थे।अब इस हेतु श्रीमती पद्मादेवी, श्रीमती जीवंती देवी, श्रीमती खिमुली देवी, स्व० श्रीमती नरपति देवी ( सुपुत्री जैत सिंह माता श्रीमती भागुली देवी), आदि द्वारा भूमि दान की गई है। विशेष सहयोग बिशन सिंह टनवाल, उदय सिंह टनवाल एवं ग्रामवासियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

विधायक माहरा का स्वागत करते ग्रामीण


कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य मलौना अभिषेक बिष्ट, खुशाल मेहरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन मेहरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बाघ सिंह मेहरा , पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह बिष्ट, गांधीजी पुरस्कार से सम्मानित प्रकाश जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए
पम्पिंग योजना का शुभारम्भ करते विधायक माहरा