भिकियासैण उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,एक सप्ताह में पेयजलापूर्ति सुचारू न होने पर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की‌ चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैण- शुक्रवार को उतराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल के नेतृत्व में गर्मियों के सीजन में पेयजल की भीषण समस्या को लेकर मुख्यमंत्री उतराखण्ड सरकार को उप जिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एक सप्ताह के अन्दर पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं कराये जाने पर भिकियासैण तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किये जाने की चेतावनी दी गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

तहसील प्रांगण में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गर्मियों के सीजन में विभाग के अधिकारियों को पहले से ही एक्शन मोड में रहना चाहिए था जब महीनों से तीन तीन पम्प फुके हैं तो उनकी मरम्मत पहले ही की जानी चाहिए थी उप जिलाधिकारी महोदया ने विभागीय अधिकारियों को बुलाकर प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता करायी। जल संस्थान के सहायक अभियन्ता श्री गौरव पंत ने अवगत कराया कि एक पम्प की मरम्मत कर दी गई है सेकेंड स्टेज डोब पर आज से दोनों पम्पों से पम्पिंग की जायेगी दूसरे फुके पम्पों की भी शीघ्र मरम्मत की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में श्री तुला सिंह तड़ियाल, जंगबहादुर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह रावत, गोपाल दत्त भगत, कुबेर सिंह अधिकारी, श्याम सिंह अधिकारी, रवींद्र सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, लक्षण सिंह बिष्ट, गणेश चन्द्र जोशी, प्रयाग दत्त शर्मा, पान सिंह मावडी़, गोपाल बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह अधिकारी, जानकी देवी, भावना देवी, गीता देवी, अम्बुली देवी, दीपा देवी, पदमा जोशी, डा0 विश्वम्बर दत्त सती, हरीश मठपाल, बिशन सिंह अधिकारी
पूरन चन्द मठपाल, जीवन सिंह जीना, गोविन्द बल्लभ मठपाल, डिकर सिंह बिष्ट, सहित दर्जनों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व भारी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ