नंदादेवी महोत्सव अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में दीपक रावत फाइनल में पहुंचे

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नंदा देवी महोत्सव 2023 के अंतर्गत चल रही कैरम प्रतियोगिता में एकल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में दीपक रावत ने अपने प्रतिद्वंदी पीयूष साह को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर

वहीं दूसरे एकल मुकाबले में राम सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी विनय मसीह को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में रविंद्र पार्टनर विनय ने अपने प्रतिद्वंदी आशुतोष पार्टनर कैलाश को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका ललित बिष्ट, मनीष बोरा और आयोजक कुलदीप कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता देखने के लिए खासी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित