नशा हटाओ,पलायन रोको,पहाड़ बचाओ समिति द्वारा आयोजित आनलाइन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। स्थानीय शिव मंदिर रानीखेत हॉल में नशा हटाओ – पलायन रोको – पहाड़ बचाओ समिति के तत्वाधन में आयोजित प्रतिभा खोज, श्री कृष्णा लीला, भाषण प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओ का आयोजन पूर्व में ऑनलाइन किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनीष चौधरी, विशिष्ट अतिथि नेहा माहरा, विशिष्ट अतिथि भुवन साह, विशिष्ट अतिथि मुकेश साह, विशिष्ट अतिथि अनिल वर्मा, विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश पांडेय तथा समिति के अध्यक्ष प्रमोद नैनवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात् समिति के अध्यक्ष प्रमोद नैनवाल द्वारा सभी अतिथिगणों का शाल तथा माला पहनकर स्वागत किया गया।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कुछ बच्चो द्वारा मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। उपस्थित दर्शको द्वारा इन बच्चो की प्रतिभाओ को सराहना की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गए। प्रथम पुरुस्कार रूपये 2500 , द्वितीय पुरुस्कार रूपये 1500 , तृतीया पुरुस्कार रूपये 1000 , तथा सात सांत्वना पुरुस्कार रूपये 500 प्रत्येक वर्ग में दिए गए। कुल चार प्रतियोगिताओ के 5 वर्गों में रूपये 42500 का पुरुस्कार वितरण किया गया।

श्री कृष्णा लीला प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार भाव्या पंत , द्वितीय संविका नैनवाल, तृतीया रिचयांशी पंत को मिला। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरुस्कार ओजस बिष्ट, द्वितीय ओजस्विनी पांडेय, तृतीय श्रद्धा कुमारी तथा इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम पुरुस्कार अनन्या अग्रवाल, द्वितीय किरण आर्य, तृतीय पुरुस्कार वैभव को दिया गया। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार मश्विन साह, द्वितीय सुप्रिया पांडेय, तृतीय लक्षिता पंत को दिया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार लतिका जोशी, द्वितीय प्रतिष्ठा देव, तृतीय भव्या पंत को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन कामरान कुरैशी तथा अशोक पंत द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में हर्षवर्धन पंत, नईम खान, शंकर बिष्ट ठाकुर, चन्दन नाथ गोस्वामी, निखिल बिष्ट, सुल्तान खान, कवित भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।