राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूथ में हुआ शपथ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व. जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई तथा अपने व्याख्यान में मतदान के महत्व तथा अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी तथा एनएसएस के विद्यार्थी मौजूद थे तथा महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

तेरा वोट भी ज़रूरी, तेरा नाम भी ज़रूरी कार्यक्रम के अंतर्गत रानीखेत के बूथ संख्या 133 सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ बीएलओ सदर बाजार मीना जोशी द्वारा दिलाई गई।
शपथ लेने वालों में भावेश भगत, घनश्याम तिवाड़ी, नंदन सिंह, कुलदीप व महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन
बूथ संख्या १३३में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *