राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट्स पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -आज स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन एवं 79 यू.के. बटालियन के एन.सी.सी.कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

इस अवसर पर 21 परमवीर चक्र विजताओं को पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीदों को याद करते हुए एन.सी.सी.कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया साथ ही महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में सभी ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन


इस अवसर पर प्राचार्य सहित एन.सी.सी.प्रभारी डॉ शंकर कुमार,डॉ. एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. पारुल भारद्वाज, डॉ. कमला, डॉ. रेखा सिलोरी, डॉ.मुकुल कुमार, डॉ. महिराज माहरा, डॉ. पूजा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित


Ad Ad