जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में एनडीआरएफ ने किया स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भूकंप ,भूस्खलन ,बाढ़ अतिशीत ,बादल फटना आदि आपदाओं से निपटने हेतु नवोदय विद्यालय समिति एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के माध्यम एक समझौता ज्ञापन (MOU)निर्धारित कार्यक्रम द्वारा आज जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत जिला अल्मोड़ा में 15 एनडीआरएफ ऑफिशियल द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु जागरूक किया गया एवं माॅक ड्रिल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
इस कार्यक्रम से सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन 15 एनडीआरएफ ऑफिशियल इंचार्ज श्री आर एस धपोला (सहायक कमांडेंट 15 एनडीआरफ )इंस्पेक्टर श्री कनिष्क पांगती ( टीम कमांडर 15 एनडीआरएफ) एवं 13 बचाव दल द्वारा किया गया। श्री आर एस धपोला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा इंस्पेक्टर श्री कनिष्क पांगती ने एनडीआरएफ के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए आपदा के बारे में तथा आपदा के प्रकार को विस्तार से बताया तथा इससे निपटने के प्रबंधन के उपायों को समझाना।
उपरोक्त स्कूल सुरक्षा क्षमता विकास कार्यक्रम में उत्कृष्ट अनुशासन, सिद्धांत एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण व्यवस्थित तरीके से दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डी सी जोशी ने किया।कार्यक्रम में प्राचार्य डी एस रावत, उप प्राचार्य एस के गंगवार तथा छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।