मनरेगा मजदूरों का भुगतान न होने से ख़फा प्रधान संगठन ने कल बुधवार को ताडी़खेत ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: मनरेगा कार्यों में लगे राजमिस्त्रियों,मजदूरों और निर्माण सामग्री का भुगतान न होने से ख़फा प्रधान संगठन ने कल बुधवार से खंड विकास कार्यालय ताड़ीखेत में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

आज खंड विकास अधिकारी ताडी़खेत के माध्यम से प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर मनरेगा कार्यों में लगे राजमिस्त्रियों,मजदूरों और निर्माण सामग्री का भुगतान न होने पर नाराजगी जाते हुए कहा है कि उपरोक्त भुगतान न होने से प्रधानों को मनरेगा का कार्य कराने में कठिनाई पेश आ रही हैं।पूर्व में शासन को भी इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन शासन ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।प्रधान संगठन ने ज्ञापन में कहा है कि भुगतान न होने की दशा में 11 मई से विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी।ज्ञापन प्रधान संगठन ताडी़खेत विकास खंड की अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में दिया गया।