अब कुमाऊं-गढ़वाल के बीच घटेगा फासला,कंडी मार्ग के एक हिस्से के निर्माण को वन्य जीव बोर्ड की मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

लालढांग -चिल्लरखाल मार्ग को राष्ट्रीय वनजीव बोर्ड ने पुलों की ऊंचाई 6मीटर से कम रखने की शर्त के साथ निर्माण की मंजूरी दे दी है।कंडी रोड के इस हिस्से के बनने के बाद कोटद्वार और देहरादून के मध्य फासला कम हो जाएगा। बता दें कि कंडी मार्ग राज्य सरकार और वन मंत्री हरक सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है वे इसे मार्ग के निर्माण की केन्द्र से निरंतर पहल करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

उल्लेखनीय है कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों को आपस में कनेक्ट करने वाली कंडी रोड(रामनगर-कालागढ़-चिल्लरखाल -लालढांग) के चिल्लरखाल-लालढांग हिस्से के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। एनबीडब्लूएल की हुई बैठक में उत्तराखंड की मांग के अनुरूप इस सड़क पर पुलों की ऊंचाई छह मीटर रखने की शर्त के साथ निर्माण की मंजूरी दी गई है।वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब इस सड़क का निर्माण होने पर कोटद्वार से हरिद्वार व देहरादून आने-जाने के लिए जनता को सुविधा मिलेगी। साथ ही वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

यहां यह जानना भी जरुरी है कि वन मंत्री हरक सिंह रावत और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी निरंतर इस मार्ग के लिए प्रयासरत रहे ,लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग के निर्माण पर एनटीसीए की रिपोर्ट आने तक सुप्रीम कोर्ट ने रोक भी लगाई थी। वहीं, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही इस मार्ग को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने सियासी रोटियां भी खूब सेंकी।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति