रानीखेत में स्वतंत्रता सेनानी जय दत्त वैला महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवियों ने निकाली जागरुकता रैली
रानीखेतः स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन का प्रारंभ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा मां शारदा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी कमला देवी के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया ।
सुबह छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कंटीली झाड़ियों एवं प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण किया गया ।बौद्धिक सत्र के अंतर्गत झारखंड हाईकोर्ट के एडिशनल जज डॉक्टर अंशु नागर द्वारा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी दी गई साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों को भी विस्तार पूर्वक बताया गया। सांयकाल स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय जूनियर हाई स्कूल से चिलियानौला बाजार एवं हैडा़खान मार्ग से कालेज तक ‘नशा मुक्ति’ एवं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ से संबंधित जन जागरूकता रैली निकाली गई कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।