‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद महिलाओं ने कहा छावनी क्षेत्र को भी पीएम आवास योजना का मिले लाभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : नगर के बूथ संख्या 127 में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को ध्यानपूर्वक सुना और गरीबों के लिए आवास व्यवस्था की मांग की।

कार्यक्रम को सुनने के बाद महिलाओं द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में गरीबों को सिर के ऊपर छत देने की व्यवस्था की है उसी प्रकार से हम लोगों का अनुरोध है हम सब गरीबों के लिए सिर के ऊपर छत की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। महिलाओं ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू है लेकिन छावनी क्षेत्र को इससे वंचित रखा गया है जिसकारण उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।कार्यक्रम में मौजूद भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विमला रावत ने आश्वस्त किया कि जिन महिलाओं के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए अति शीघ्र एक कैंप की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि उनको राशन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सकेें बैठक में बूथ के अध्यक्ष राजेश आर्य, पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता डावर दीपक कुमार ,ललित कुमार, कमला आर्य ,सावित्री देवी ,भावना, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर