बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में सत्र 2024-25 के लिए चयनित सभी स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन को दिलाई गई शपथ

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -आज सोमवार को एन. एन. डी. एम. बीरशिवा स्कूल, चिलियानौला में स्कूल फ्लैग, हाउस फ्लैग्स और गुब्बारों से सजाए गए माहौल में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी व अभिभावकों ने चयनित पदाधिकारियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जी.जी.आई.सी. द्वाराहाट की प्रधानाचार्या एवं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी को दी गयी भावपूर्ण विदाई

प्रधानाचार्य द्वारा अपने संबोधन में बताया कि हाउस व्यवस्था को अपनाने का उद्देश्य छात्रों में समूह की भावना, सहयोग और अनुशासन को विकसित करना है।
हेड बॉय हिमांशु गिरी , हेड गर्ल अदीबा, कल्चरल हेड बॉय हर्षित त्रिपाठी, कल्चरल हेड गर्ल तनीषी मेहरा, स्पोर्ट्स हेड बॉय मयंक अधिकारी व स्पोर्ट्स हेड गर्ल शुभांगी रावत,
रैड हाउस कैप्टन तनिष्का बिष्ट, अश्मित अग्रवाल, ब्लू हाउस कैप्टन रितेश अधिकारी , स्वाति भट्ट, येलो हाउस कैप्टन श्रेया टम्टा, रोहित बोहरा,ग्रीन हाउस चिराग वर्मा, और रिया बिष्ट को अपने दायित्वों को लगन और ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा तलवार, श्री निरुपेंद्र तलवार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुस्कान तलवार ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में पुनः तम्बू गाड़ा, पहले भी एक वर्ष तक कर चुके धरना-प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *