छावनी बहिष्कार व नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 16 वें दिन भी जारी, सोमवार को होगी भावी रणनीति पर चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी के‌ सिविल एरिया को पू्र्व सृजित नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन गाँधी चौक पर 16वें दिन भी जारी रहा। रानीखेत बंद और मशाल जलूस के सफल आयोजन के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने व्यापारी बंधुओं व रानीखेत की जनता का आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत ने चिकित्सा टीम के साथ ग्राम सभा उपराडी़ का किया दौरा, डायरिया से बचने की सलाह के साथ हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण

संघर्ष समिति ने‌ उम्मीद जताई कि भविष्य में भी व्यापारियों, नागरिकों का आंदोलन को सहयोग मिलता रहेगा। समिति द्वारा आंदोलन की‌ भावी रणनीति के लिए सोमवार 3 अप्रैल को 12 बजे से एक बैठक गांधी चौक में आहूत की गई है। जिसमे शहर के सभी व्यापारी, नागरिक संगठन और आम जनता से उपस्थित होने की अपील की गई है। आज धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल पदाधिकारी, नागरिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सौनी ग्राम के‌ निकट वन विभाग रानीखेत क्षेत्र की टीम ने पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा 101टिन अवैध लीसा पकड़ा