16जून को होगा मां नंदा देवी परिसर में गंगा दशहरा भंडारा- वार्षिकोत्सव, आयोजन समिति ने अधिकाधिक संख्या में भंडारा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज रविवार को माँ नन्दा-सुनन्दा मन्दिर परिसर में ‘बीसवां गंगा दशहरा भण्डारा एवं वार्षिकोत्सव’के आयोजन हेतु आहूत समिति की बैठक में 16जून को आयोजित भंडारे में अधिकाधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया कि सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष दिनांक 16 जून 2024 को गंगा दशहरे के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले भण्डारे को समस्त जनता के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। समिति द्वारा समस्त क्षेत्रीय जनता से इस पावन पर्व पर सपरिवार भण्डारा ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन एल0एम0 चन्द्रा ने किया। बैठक में विमल सती, मोहन नेगी, अंशुल साह, मनोज अग्रवाल, भुवन चन्द्र साह, किरन लाल साह, अनिल वर्मा, प्रमोद काण्डपाल, मुकेश साह, संदीप तिवारी, गौरव भट्ट, अभिषेक काण्डपाल, मोहिल साह, सौरभ अग्रवाल, पंकज साह, के0डी0 वर्मा, मो0 शाहिद, पंकज साह, जयंत रौतेला, यतीश रौतेला, अमित साह, सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान