रानीखेत में तेंदुए की दहशत से निजात दिलाने के लिए व्यापार मंडल‌ ने वन क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज व्यापार मंडल ने रानीखेत शहर में तेंदुए की दहशत को लेकर वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कैमरा ट्रैप लगाकर तेंदुए की लोकेशन को ट्रेस कर पिंजड़ा लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
वन क्षेत्राधिकारी तापस मित्रा की अनुपस्थिति में अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और वन क्षेत्राधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उप सचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, व्यापारी कुलदीप कुमार, रक़ीब कुरैशी आदि रहे।