छावनी परिषद से छुटकारा दिलाने की मांग पर नागरिकों ने गांधी प्रतिमा के आगे 206वें दिन दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 206वें दिन नागरिकों ने गांधी प्रतिमा के आगे धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित

रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। धरना -प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटलियर्स शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनल‌ में फंसे श्रमिकों ने जीती जिंदगी की जंग, बाहर निकाले गए, सीएम धामी ने की मुलाकात, देखें‌ वीडियो