रानीखेत महाविद्यालय एन एस एस शिविर में स्वच्छता अभियान के साथ ही स्त्री शिक्षा पर हुई परिचर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार डॉ पारुल भारद्वाज तथा कुमारी कमला देवी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर मां शारदा का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया गया ।
तत्पश्चात एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठो समाज के लिए उठो’ गाकर सामुदायिक सेवा भाव को समाहित किया गया। योगाभ्यास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं का अभ्यास कर व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रवेश मार्ग (चिलियानौला) तथा महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल की साफ -सफाई की गई ।क्षेत्र के अंतर्गत तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं कैलाश ,सौरभ ,कार्तिक ,मोहित, कामिनी, प्रीति ,दिव्या बबीता,के बीच’ स्त्री शिक्षा के महत्व- पहाड़ में स्त्रियों की स्थिति ‘एवं ‘नशे ‘के कारणों पर चर्चा की गई ।जिसमें वक्ताओं द्वारा मुख्य तौर पर शिक्षा को ही सभी कारणों का निदान माना गया। कहा गया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं संकीर्ण विचारधाराओं में परिवर्तन केवल उचित शिक्षा के द्वारा ही संभव ह।ै सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं आयोजित की गई।