खिरखेत में एक दिवसीय खेल महाकुंभ संपन्न, ऊंची कूद में मिशन इंटर कॉलेज के कुलदीप, लम्बी कूद में सिया रही अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: इंटर कॉलेज खिरखेत में आज एक दिवसीय खेल महाकुंभ २०२२ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक नीरज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री गेंदनलाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।


एक दिवसीय खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, दौड़ 60मीटर,100मीटर,400मीटर,600मीटर, ऊंची कूद,गोला फेंक, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रानीखेत से नेशनल इंटर कॉलेज,मिशन इंटर कॉलेज, छावनी इंटर कॉलेज तथा राउमावि चिलियानौला त्रिपेट्री जूहा झलोडी़,राजूभाई वलना, राप्रावि खिरखेत,इनका खिरखेत के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।अंडर17 ऊंची कूद में मिशन इंटर कॉलेज के कुलदीप रावत प्रथम, इंका खिरखेत के अमित कुमार द्वितीय व भरत पंत तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 लम्बी कूद बालिका वर्ग में कु. सिया प्रथम और संजना कुवार्बी वह किरन आर्या क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।400मीटर अंडर 17 दौड़ बालिका वर्ग में निकिता, कनिष्का व भारती थापा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
खेल महाकुंभ में राउमावि चिलियानौला के व्यायाम शिक्षक मन मोहन सिंह देव,अजय चंद,धीरज शर्मा, चंद्र शेखर, श्रीमती ऊषा गिरी,रीना पांडे,सोनम सैनी,पूजा,मंजू नेगी,शंकर तिवारी, जगदीश प्रसाद,कमलेश पंत, गणेश चंद्र पांडे,बीएड प्रशिक्षु मोहित कुमार, हिमांशु आर्या,पूनम रावत,नीमा, अंजलि,अनीता टम्टा,नेहा , चांदनी, ज्योति तिवारी,श्वेता आर्या आदि ने सहयोग किया।
संकुल समन्वयक मन मोहन देव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राएं 13 से 15 नवम्बर तक सेना के नरसिंह मैदान में होने जा रहे ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए