नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर‌ धरना-प्रदर्शन को हुआ एक माह, छावनी परिषद से आज़ादी मांग रहे हैं नागरिक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 30वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई

बैठक में वक्ताओं ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में आंदोलन में सहभागिता करने का आह्वान किया।

आज धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन
Ad Ad Ad