अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंसियल स्कूल में हुआ ऑनलाइन एलुमनी इंटरेक्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंसियल स्कूल ने एक ऑनलाइन एलुमनी इंटरेक्शन शुरू किया।
आज अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के 2003 बैच की सुश्री स्वेता अवस्थी छात्राओं के साथ बातचीत करने के लिए शामिल हुईं। वह लखनऊ में कॉरपोरेट एडवोकेट हैं। उन्होंने करीब 40 मिनट तक छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने उनसे स्कूल में उनकी सर्वश्रेष्ठ यादों और करियर से संबंधित कुछ सवालों के बारे में पूछा, और उन्होंने उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अशोक हॉल की अपनी कई यादें, अपने शिक्षकों, खेलों और बहुत कुछ के बारे में भी साझा किया। उन्होंने स्कूल में एक बोर्डर के रूप में अपने अनुभव और अपनी सफलता में अशोक हॉल की भूमिका के बारे में अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में एक बार फिर गूंजा राम का नाम , श्रद्धा व प्रेम से मनाया गया राम नवमी का पर्व और जी॰ डी॰ बिरला जयंती